नगांव: मोरीगांव जिले के पवितरा हाट हॉल में गत दिनों इस वर्ष मैट्रिक और हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कोच-राजवंशी समुदाय के 220 विद्याॢथयों को सम्मानित किया गया। जिला सभापति डेका की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन जिला कोच राजवंशी छात्र संघ के संयुक्त महासचिव परेश चंद्र डेका ने की। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास ने भाग लेकर मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही हमारे जीवन को विस्तृत रूप से प्रभावित करता आ रहा है। शिक्षा के अलावे कोई भी जाति अपना सर उठा कर जी नहीं सकता, इसलिए हमें जीवन के मूल्य बोध शिक्षा का आहरण करना चाहिए। बैठक में पूर्व छात्र संघ, असम के अध्यक्ष शंकर प्रसाद राय ने भाग लिया।

वहीं सहायक आयुक्त प्रमोद शर्मा, गणमान्य चिकित्सक डॉ. कंठेश्वर बरदलै, असम राज्य पत्रकार संघ के महासचिव प्रदीप चंद्र डेका, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष बिरंची कुमार शर्मा, नगाबंधा जूनियर कॉलेज के शिक्षक कमल डेका, ओबीसी बोर्ड मोरीगांव के अध्यक्ष शिवाजी डेका, तिवा स्वायत्त परिषद के सदस्य अजित डेका, पूर्व छात्र नेता शांतनु शर्मा, पूर्व छात्र नेता मून अली ठाकुरिया, पूर्व छात्र सतीर्थ सम्मेलन मोरीगांव जिला महासचिव कुलदीप गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार अजित शर्मा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता खरगेश्वर राजा, मलाराम डेका, राजेंद्र डेका, दीपेन चंद्र दास, फुलेस्सरी दास, बाबू डेका सहित विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।