तेजपुर: गत 17 जून को जेसीआई तेजपुर साइन ने दो ट्रेनिंग करवाई। जेसीआई इंडिया ट्रेनिंग सेशन को लेकर हमेशा ही जाना जाता है, यहां युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग देकर उनको एक अच्छे नागरिक बनाने के साथ उनमें आत्मविश्वास जगाया जाता है। तेजपुर स्थित जेसीआई तेजपुर साइन ने दो ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाई। पहला था जानो तो सही खुद को समझो तो सही और दूसरा था जो कि आज के जीवन में बहुत ही जरूरी है स्ट्रेस मैनेजमेंट, जो हर एक लोगों को एक कीड़े की तरह काट रहा है।
उस स्ट्रेस से कैसे बच सकते हैं, क्या-क्या टिप्स होती है उन सब को समझाया गया। यह दोनों ट्रेनिंग जेसीआई इंडिया की प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर पीपीपी रश्मि खाटूवाला ने करवाई। इस ट्रेनिंग में जेसीज और नॉन जेसीज मिलाकर 22 मेंबरों ने योगदान दिया। जेसीआई 30 पर साइन तेजपुर साइन की अध्यक्ष चित्रा अग्रवाल ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि जेसीआई हमेशा समाज के युवाओं के लिए इस तरह की ट्रेनिंग कराता आया है और कराता रहेगा। उन्होंने आए हुए अतिथि रश्मि खाटूवाला को भी तहे दिल से धन्यवाद दिया।