मेषः निराशा की स्थिति, कार्य-व्यापार में असफलता, शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश में, क्रोध की अधिकता, अकेलेपन की अनुभूति, विचारों में उग्रता, सुख का अभाव।

वृषभः योजना का शुभारंभ, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता, प्रतियोगिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि, मनोबल में वृद्धि, आनंद की अनुभूति, व्यापार में परिवर्तन।

मिथुनः आर्थिक उन्नति, वरिष्ठजनों से संपर्क, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, सुसमाचार की प्राप्ति, मंगल आयोजन सम्पादित।

कर्कः शुभ भावनाओं का उदय, जीवन साथी का सानिध्य, व्यापारिक वातावरण मनो-नुकूल, किसी उत्सव में सम्मिलित होने का सुअवसर, बौद्धिक क्षमता का विकास।

सिंहः पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति में बाधा, सामयिक कार्यों में असफलता, साझेदारी के व्यापार में हानि, सुख सुविधा का अभाव, आय की तुलना में व्यय।

कन्याः अधूरे या नव कार्य प्रगति पर, मांगलिक आयोजन संपादित, मित्रों-परिजनों से अपेक्षित सहयोग, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, रचनात्मक कार्यों में वृद्धि।

तुलाः व्यावसायिक वातावरण मनोनुकूल, बुद्धि-चातुर्य से कुछेक मसला सुलझने की ओर, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, निजी इच्छा की पूर्ति, संभावित यात्रा सुखद।

वृश्चिकः स्वास्थ्य सुधार पर, किसी के माध्यम से बकाए धन की प्राप्ति, आत्मीयजनों से अनुकूलता, सुख-सुविधा हेतु व्यय, आपसी सलाह से कामयाबी, धर्म में आस्था।

धनुः आर्थिक पक्ष में असंतोष, गुप्त चिन्ताओं से स्वास्थ्य प्रभावी, अशांति का वातावरण, परिवार में आपसी मतभेद, पठन-पाठन में अरुचि, वाहन से भय।

मकरः योजना साकार होने की ओर, राजनैतिक गतिविधियों की ओर रुझान, कठिनाइयों का निवारण, राजकीय पक्ष से लाभांवित, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति।

कुंभः आकस्मिक लाभ का सुयोग, नव समाचार की प्राप्ति, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, शत्रु परास्त, प्रियजनों-मित्रों से कुछेक समस्याएं हल, बौद्धिक समता का विकास।

मीनः ग्रहयोग बेहतर, शारीरिक-मानसिक कष्ट में कमी, परोपकार की भावना जागृत, स्वयं का निर्णय हितकर, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता, अध्यावसाय की ओर रुचि।

विमल जैन, वाराणसी

मो. : 09335414722