गुवाहाटी : नगर के कुमारपाड़ा से रेल गेट नं. 7 की ओर जाने वाले रास्ते की दयनीय हालत से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को व खासकर दुपहिया वाहनों के इस रास्ते में पलटने की हर समय संभावना बनी रहती है। जिससे यहा से गुजरने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसको ठीक करने के लिए विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रशासन की नजर इस टूटे हुए रास्ते की ओर अब तक नहीं गई है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भाड़ी नाराजगी देखी जा रही है।