दुमदुमा : कन्यादान-महादान को चरितार्थ करते हुए मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 21 जोड़े युवक-युवतियों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न करवाया। गत रविवार को सुबह दस बजे नगर के ऊंचा माटी नदी घाट से वैदिक मंत्रोच्चार व झुमर नृत्य के साथ कलशों में जल भरकर विवाह स्थल दुमदुमा के  मिलन भवन में पहुंचकर कलश स्थापना की।

मायुमं दुमदुमा प्रगति शाखा के सौजन्य और  पूर्वांचल लोक कल्याण समिति धर्म जागरण समन्वयक के सहयोग से दुमदुमा में सामुहिक विवाह समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सामुहिक विवाह समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि धर्म गुरू, समाज सुधारक, नशा मुक्ति,  भागवत प्रवक्ता, ज्योतिषी  एवं अध्यात्मिक प्रेरणा के प्रेरक डा बाला कृष्ण आचार्य ने उपस्थित जनसमूह को प्रवचन देते हुए पवित्र विवाह में बंधने वाले जोड़ों को गुरुमंत्र और उपदेश दिया। राजकुमार गिनोडिय़ा के संचालन में इस सामुहिक विवाह समारोह में मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन,  मारवाड़ी महिला सम्मेलन, परशुराम रेणुका मातृ समिति, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, महिला सुंदरकांड समिति, दुमदुमा सुंदरकांड समिति, श्री श्याम परिवार, श्री श्याम भजन संध्या समिति आदि  के पदाधिकारियों का दुपट्टा से सम्मानित किया गया।