गुवाहाटी: विश्व स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर ह्यूमन हेल्पिंग हैंड ब्लड डोनर्स ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान तथा एनएफ रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, मालीगांव के सहयोग से हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 17 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। ह्यूमन हेल्पिंग हैंड ब्लड डोनर्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक अध्यक्ष वेंकट राव ने बताया कि मानव सहायता के इस नेक कार्य में हमारी संस्था के सचिव रूपम कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पुलकेश चक्रवर्ती के साथ ही कई गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला। श्री राव ने रक्तदाताओं के प्रति आभार ज्ञापन करते हुए बताया कि सभी रक्तदाताओं को सॢटफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।