गुवाहाटी: धारापुर में ब्रह्मपुत्र में आज सुबह एक महिला के डूबने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक धारापुर के धुपरतल निवासी एक महिला ब्रह्मपुत्र में हाथपैर धोने के दौरान डूब गई। उक्त महिला का नाम वीणा वैश्य(65) बाताया जा रहा है। अन्य दिनों की तरह आज भी दुर्गेश्वर वैश्य की पत्नी वीणा वैश्य प्रात: भ्रमण के लिए घर से निकली। किंतु बहुत समय बीत जाने के बाद भी वीणा जब अपने घर वापस नहीं लौटी तो उसके परिवारवालों को विभिन्न तरह की शंका उत्पन्न हुई।

परिवारवालों ने विभिन्न स्थानों पर उनकी खोजबीन की। इसके बाद में ब्रह्मपुत्र नद के तट पर वीणा के पहने हुए चप्पल को पड़ा देखा। वहीं स्थानीय लोगों के संदेह के आधार पर वीणा वैश्य प्रात: भ्रमण के बाद ब्रह्मपुत्र नद में हाथ पैर धोने गई होगी, जिसके बाद वहीं नद में फिसल कर गिर गई होगी। इस घटना के बाद परिवारवालों ने इसकी जानकारी आजरा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही आजरा पुलिस तथा पांडू पुलिस ने पहुंचकर एसडीआरएफ को सूचित किया। एसडीआरएफ की टीम धारापुर के धुपरतल में पहुंच कर ब्रह्मपुत्र नद में तलाशी अभियान शुरू कर दी है। अभी तक वीणा का पता नहीं चल पाया है।