मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में पुलिस की ओर से जब्त ड्रग्स को आग के हवाले किया, उनमें गोलाघाट और डिफू भी उल्लेखनीय है। इसी कड़ी में गोलाघाट के बोगरीजेंग स्थित पुलिस प्ले ग्राउंड में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा ने पुलिस की ओर से छेड़े गए ड्रग्स विरोधी अभियान के दौरान जब्त प्रायः बीस करोड़ से भी अधिक मूल्यों के मादक द्रव्यों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की ओर से जब्त मादक द्रव्यों को नष्ट किए जाने की कार्यसूची के तहत मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने बोगरीजेंग पुलिस प्ले ग्राउंड में गोलाघाट पुलिस की ओर से जब्त की गई 1,025.57 ग्राम हेरोइन,1200 किलोग्राम गांजा,तीन किलोग्राम ओपियम तथा 1,06,177 टेबलेट्स व 84.375 किलोग्राम मादक द्रव्यों को आग के हवाले किया गया। इसी दौरान गोलाघाट जिले में कोविड-19 संक्रमण से अपने पति गंवा चुकी 35 विधवाओं को मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही ढाई लाख रुपए के आर्थिक अनुदान राशि के चेक भी प्रदान किए। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत,कृषिमंत्री अतुल बोरा,वित्तमंत्री अजन्त नेउग, मंत्री जोगेन महंत,अशोक सिंघल, विधायक प्रशांत फूकन और विश्वजीत फूकन उपस्थित रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अब असम ड्रग्स तस्करों के लिए सुरक्षित स्थान नहीं रह गया है। साथ ही उन्होंने पुलिस को कानून के दायरे में रहकर पुलिस प्रशासन के लिए अपना अभियान जारी रखने को कहा।
असम में ड्रग्स माफियाओं के लिए अब कोई जगह नहीं
