नगांव: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नगांव जिला बाल श्रम परियोजना समिति राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सदौ असम ग्राम्य पुथिभराल संस्था के सहयोग से तथा संस्था द्वारा संचालित नेताजी विद्यापीठ के परिसर में आज विश्व बाल श्रम विरोध दिवस मनाया गया। सुबह 11 बजे से स्थानीय एक साप्ताहिक समाचार-पत्र के संपादक भवेन बोरा की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक की गई। उक्त बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगांव जिला बाल श्रम परियोजना समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अनूप कुमार दास तथा संस्था के उपाध्यक्ष शशींद्र देव महंत ने बाल श्रम की रोकथाम पर अपने सारगर्भित विचार दिए। नेताजी विद्यापीठ की प्राचार्य रूपा मुक्तियार द्वारा उद्देश्य व्याख्या की गई सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ।