बोकाजान : कार्बी आंग्लांग जिले के बोकाजान महकमा अंतर्गत बरपथार में पुलिस ने यात्रियों से भरे एक बस में अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार बरपथार पुलिस थानांतर्गत खकराजांन नामक स्थान में नियमित तालाशी चौकी में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से नाका लगाकर गाडिय़ों में तालाशी चलाया।

इस दौरान आज सुबह पुलिस को नगालैंड के डिमापुर से आ रहे बस में कुछ संदेहास्पद सामग्री प्राप्त हुई। बाद में पुलिस ने बारीकी से तालाशी कर उक्त बस से 17 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसका वजन लगभग 85 किलो से अधिक है और इसका बजारी मूल्य 18 लाख से अधिक होने की जानकारी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को धर दबोचा।

इस आरोपी की पहचान प्रेमो पंडित के रूप में की गई है जो होजाई के लंका का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गांजे की इस खेप को नगालैंड के डिमापुर से लाया जा रहा था। बहरहाल, पुलिस तस्कर प्रेमो पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।