गुवाहाटी : विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निर्देशित मंच रक्तदान सप्ताह के अनुसार गुवाहाटी की आठ शाखाओं ने मिलकर विभिन्न रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। जिसमें मंच की कामाख्या, गुवाहाटी ग्रेटर , गुवाहाटी प्रोफेशनल, गुवाहाटी प्रगति, गुवाहाटी समृद्धि, गुवाहाटी उदय, गुवाहाटी शीरोज एवं बेलतल्ला शिखर शाखा के आतिथ्य में आयोजित मंच रक्तदान सप्ताह की शुरुआत वीआईपी रोड स्थित पीपुल्स मार्ट में आयोजित रक्तदान शिविर से हुई।
मंच रक्तदान सप्ताह के क्रम के प्रथम शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जलान, प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराणा, प्रांतीय रक्तदान संयोजक राहुल चमडिय़ा एवं प्रांतीय लीगल सेल संयोजक युवा मुकेश चाचान की गरिमामई उपस्थिति रही। प्रांतीय रक्तदान संयोजक राहुल चमडिय़ा ने भी इस शिविर में रक्तदान किया। इस हफ्ते में गुवाहाटी स्थित केसी दास कॉमर्स कॉलेज (छत्रीबाड़ी), गेम्स विलेज (बोरसोजई), आईसीआईसी अकादमी आदि विभिन्न स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।