एसबीआई ने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक बैंक की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 16 और 17 जुलाई को 150 मिनट के लिए प्रभावित रहने वाली हैं। बैंक की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। बैंक ने बताया है कि मेंटेनेंस की वजह से 16 और 17 जुलाई की रात 10.45 से 1.15 बजे तक कई सेवाएं बंद रहेंगी। एसबीआई के मुताबिक इस दौरान इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।