नगांव : वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को लेकर जागरूक समाज दिन पर दिन चिंतित हो चला है और पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने समाज में पर्यावरण जागरूकता लाने हेतु नगांव शहर के विभिन्न   विद्यालयों और भीड़ भाड़  वाले स्थानों पर पर्यावरण सप्ताह का पालन करते हुए जगह-जगह बोर्ड लगाकर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। नगांव में लोगों ने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की है।

इस कार्यक्रम के चेयरमैन सेवा समिति के चेयरमैन गोपाल पोद्दार हैं। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों का सहयोग रहा पर ललित कोठारी और सचिव आकाश खदरीया का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि आज पैड़ों की अवैध कटाई और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पॉलिथीन के व्यवहार के कारण धरती को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है तथा प्रदूषण का इजाफा हो रहा है। विश्व भर के वैज्ञानिक इसको लेकर चिंतित हो रहे हैं। वैश्विक स्तर पर तापमान का बढऩा एक चिंता का विषय हो चुका है। ऐसे में वृक्षारोपण और पर्यावरण को बचाना सभी की जिम्मेदारी हो जाती है।