मेषः व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय, मनोरंजन की ओर रुझान।
वृषभः भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक, कार्यक्षमता में वृद्धि, बुद्धि का विकास, यात्रा का प्रसंग।
मिथुनः स्वास्थ्य विपरीत, पारिवारिक उलझनें, प्रेम सम्बन्धों में अड़चनें, पठन-पाठन में अरुचि, विरोधी सक्रिय, धनहानि की आशंका, कार्यक्षमता में कमी, विवाद भी।
कर्कः आर्थिक व्यावसायिक उन्नति का सुअवसर, विशिष्टजनों से सम्पर्क, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, इच्छित पद की प्राप्ति, वैमनस्यता में कमी।
सिंहः भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, आर्थिक उन्नति, धनागम का सुयोग, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला सुलझने की ओर, जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग।
कन्याः अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, विशिष्टजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, घरेलू वातावरण सुखद, पठन-पाठन में रुचि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय।
तुलाः दिनचर्या अव्यवस्थित, सहयोगियों से विवाद की आशंका, दाम्पत्य जीवन में मतभेद, पठन-पाठन में अरुचि, नवीन समस्याएँ प्रभावी, यात्रा में परेशानी।
वृश्चिक: कुछेक समस्याओं का समाधान, नवयोजना दृष्टिगत, बकाए धन की प्राप्ति, आपसी वैमनस्यता में कमी, वैवाहिक सम्बन्धों में सुधार, मानसिक शांति।
धनुः बहुप्रतीक्षित कार्यों में सफलता, नवयोजना दृष्टिगत, आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति, अध्यात्म के प्रति आस्था, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा संतोषजनक।
मकरः आर्थिक प्रगति, दूसरों की सलाह से कामयाबी, सुसमाचार की प्राप्ति, नौकरी में प्रोन्नति, उत्तरदायित्व का निर्वाह, मित्रों से अपेक्षित सहयोग, धनागम भी।
कुंभः समय असंतोषजनक, लाभ का मार्ग अवरुद्ध, आत्मिक शांति का अभाव, धर्म के प्रति अरुचि, मित्रों से मतभेद, कर्ज से परेशान, यात्रा असफल, विवाद भी।
मीनः विचाराधीन योजना को मूर्तरूप में परिणित, सामाजिक कृत्यों से सुयश की प्राप्ति, परिवार में हर्षोल्लास, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास, आत्मीयजनों में मधुरता।
विमल जैन, वाराणसी
मो. : 09335414722