गुवाहाटी: आठ साल का समय बच्चों का खेलने का होता है, ऐसे समय में गुवाहाटी के 8 साल की उम्र में रेयांश सोमानी ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। रेयांश ने 195 देशों का झंडा देखकर उसका सही नाम बताया। ऐसा करने में उसको सिर्फ एक मिनट 49 सेकेंड का समय लगा था। रेयांश सोमानी वंदना व नरेश सोमानी के पोते और सीमा वरुण सोमानी का पुत्र है। उल्लेखनीय है कि गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है। इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है जिनमें कुछ छिपी प्रतिभा है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं।
गुवाहाटी के 8 साल के रेयांश को 195 देशों के नाम और झंडे याद हैं। वह फ्लैग देखकर 195 देशों के नाम बताया था। 8 साल के मासूम के इस कारनामे की वजह से गुवाहाटी का नाम रोशन हुआ है। रेयांश पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रैक्टिस कर रहा था और देशों के नाम याद कर रहा था। रेयांश को अखिरकार सफलता मिली और गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की ओर से रेयांश को बीते 17 मई को प्रमाण पत्र दिया गया है।