तेजपुर: 30वीं वाहिनी केरिपुब चारद्वार के प्रांगण में गत दिनों 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के25 दिवसीय योग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट अरुण कुमार मीणा ने 25 दिवसीय बटालियन मुख्यालय, चारद्वार में योग कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, जिसमें उन्होंने योग के महत्व के बारे में अवगत कराया कि योग करने के माध्यम से अनेक रोगों से दूर रहा जा सकता है। योग से असाध्य रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा आदि पर काबू पाया जा सकता है। योग के लाभों को देखते हुए भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व ने इसे अपनाया है। योग करने के लिए महंगे संसाधनों व अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होती है। इसे थोड़ी-सी जगह में भी किया जा सकता है। उन्होंने योग से होने वाले लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी जवानों को अपने दैनिक जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया व योग से होने वाले अमूल्य लाभ के बारे में अवगत कराया। इसके पश्चात् बटालियन के योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों व जवानों को सामान्य योगासन व सूक्ष्म व्यायाम करवाया गया। बटालियन की सभी तैनात समवायों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
चारद्वार : केरिपुब ने किया 25 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
