रंगापाड़ा: चारद्वार थाना स्थित, अगरतला सेक्टर अंतर्गत, असम राइफल्स लोकरा बटालियन ने आज लोकरा फुटबॉल मैदान में असम राइफल्स हाई स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक तथा लोकरा के आसपास के प्राय: 250 से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति में देशभक्तिमूलक व्याख्यान और पाइप बैंड का प्रदर्शन किया। आजादी का अमृत महोत्सव की इस कड़ी में पाइप बैंड की धुनों पर आधारित शानदार पाइप बैंड को प्रदर्शित कर लोकरा इलाके के लोगों को मंत्रमुग्ध व देशभक्ति से ओत-पोत कर दिया। इस मौके पर अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय महिलाएं, पुरुष और बच्चे पहुंचे थे। सभी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में देश के प्रति सद्भावना जागती है तथा मुख्य उद्देश्य लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने तथा अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव पहल के बारे में जागरूक करना था। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोकरा बटालियनों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बैंड पार्टी सहित सभी प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति पूर्ण मनमोहक धुन प्रस्तुत कर देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। यह बैंड पार्टी जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही राष्ट्र के प्रति देशभक्ति को बढ़ाती है।