गुवाहाटी : असम राज्य चिडिय़ाघर में हाल में लाए गए एक जिराफ और दो जेब्रा को पर्यावरण एवं वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने औपचारिक रूप से छोड़ा। यहां बता दें कि पटना से 5 वर्ष की उम्र की मादा जिराफ को लाया गया है। इसके अलावा कर्नाटक के मैसूर से दो जेब्रा भी लाए गए हैं, जिनमें एक नर और एक मादा है। जेब्रा की आयु  क्रमश: 1 और 3 साल की बताई गई है। मालूम हो कि समय-समय पर राज्य सरकार की पहल पर वन्य प्राणियों का संतुलन बनाए रखने के लिए बाहरी राज्यों से वन्य जीवों का आदान -प्रदान किया जाता है।