प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उक्त बैठक में उन्होंने इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और डोनर मंत्री किशन रेड्डी मौजूद थे। वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य की करोना की स्थिति की जानकारी देते हुए केंद्रीय नेतृत्व से वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा की वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाकर राज्य के समूची आबादी का टीकाकरण किया जा सकता है। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने महामारी से लड़ने के लिए राज्य की तैयारियों से भी प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य में बगैर पूर्ण लॉकडाउन के कोरोना महामारी से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए टेस्टिंग- ट्रैकिंग- ट्रीटमेंट की रणनीति पर अमल किया जा रहा है। इस प्रकार असम महामारी से युद्ध के साथ ही अपनी अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर रखने में सक्षम हुआ है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी की गई एक विज्ञप्ति के द्वारा दी गई है।
पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रीयों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वर्चुअल बैठक
