बरपेटा रोड: बरपेटा रोड के मेरियन स्कूल से मैट्रिक में इस बार टॉप टेन में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा को शनिवार को स्कुल कृत्पक्ष के तरफ से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर बी टी आर के कार्यवाही सदस्य गौतम दास ने भाग लेकर छात्र छात्राओं को हौसला बढ़ाने। अनुष्ठान में स्कुल परिचालना समिति के परिचालन संचालक निर्मला मेथीऊ,उप परिचालन संचालक प्रिंसी जली, अध्यक्ष गणेश शर्मा, जयंत कुमार दास ने व्यक्तव्य प्रदान किया। इसके साथ ही आगामी दिनों में प्रतियोगिता के मनोभाव से अध्ययन करने का आह्वान जनाऐ। उपाध्यक्ष उत्पल चौधरी के संचालन में आयोजित सभा में स्कुल से इस बार आठवीं स्थान प्राप्त करने वाली इपाश्री घोष, डिष्टेशन, स्टार और प्रर्थम स्थान विभाग में उत्रिण हुई छात्रा को सभी ने सम्मानित किया।