गुवाहाटी : लाचित नगर नारी संघ तथा बीएस डायग्नोस्टिक सेंटर सह क्लीनिक, भेटापाड़ा सहयोग से भरलुपार कनकलता पथ स्थित लाचित नगर नारी संघ के प्रांगण में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सौ से भी अधिक लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। लाचित नगर नारी संघ की उपाध्यक्ष मीनू चौधरी और सचिव तराली दास तथा अन्य सदस्यों की देखरेख में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। डॉ. मृदुल शर्मा, डॉ.देवेन महंत, डॉ.ऋषिकेश डेका,डॉ. तृषा डेका और डॉ. मोइत्रेयी शर्मा ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं देते हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मधुमेह, हृदय रोग, थाइराइड, प्रेसर, कोलेस्ट्रोल, यूरिक एसिड , ब्लड ग्रुप आदि की जांच की गई। जांच के बाद लोगों को नि:शुल्क दवाईयां भी मुहैया कराई गई और चिकित्सकों ने परामर्श भी दिया।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
