रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जबरदस्त बारिश हुई। जयपुर में तेज बारिश के बीच आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई। तेज बारिश के साथ ही आकशीय बिजली गिरने से शहर के आमेर फोर्ट इलाके में घूम रहे 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 28 से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत
