एजल: मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता रसिक मोहन चकमा ने ‘चकमा स्वायत्त जिला परिषद’ (सीएडीएस) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के तौर पर शपथ ले ली है। शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। लॉन्गतलाई के अतिरिक्त उपायुक्त अब्राहम बेइराजी खिथी ने बृहस्पतिवार को जिले के चावंगटे में परिषद के कला एवं संस्कृृति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान चकमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में पार्षदों, अधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों, चकमा संगठनों के प्रतिनिधियों और भाजपा के विधायक बीडी चकमा ने शिरकत की।