गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी व प्रिंसिपल रूम बनवाया, जिसका विधिवत उद्घाटन आज लायंस जिलापाल बीएस राठौड़ सह पत्नी श्रीमती रेखा राठौड़ व दानदाता परिवार से गोकुल-सीमा सोनी ने सामूहिक रूप से किया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी आरुषि सोनी ने बताया कि अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में आज नारायण नगर स्थित बद्रीदास हिंदी हाई स्कूल में लाइब्रेरी रूम व प्रिंसिपल रूम का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर लायंस जिलापाल बीएस राठौड़, वीडीजी प्रथम श्रीमती सीमा गोयनका, वीडीजी द्वितीय पंकज पोद्दार, जीएसटी कोऑर्डिनेटर राजेश अग्रवाला सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि मौजूद थे। स्व. लक्ष्मीनारायण स्व.पन्ना देवी सोनी की स्मृति में उनके पुत्र शंकरलाल-ललिता देवी सोनी एवं एल गोपाल ज्वेलर्स (कुबेर एसी मार्केट) के प्रमुख गोकुल-सीमा सोनी के सहयोग से संपन्न हुआ।

वहीं लाइब्रेरी व प्रिंसिपल रूम के भीतर अलमारी, कुर्सी, मेज सहित अन्य जरूरत की वस्तु क्लब की सदस्य ऋषि-अनीता गुप्ता के सहयोग से मुहैया कराया गया। कार्यक्रम संयोजिका निभा सराफ व अंजू अग्रवाल, सह संयोजिका पिंकी हवेलियां की देखरेख में यह कार्य पूरा किया गा। शिक्षकों के बीच छतरी का भी वितरण सोनी परिवार की ओर से किया गया। क्लब की सचिव कंचन पोद्दार, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन, निवर्तमान अध्यक्ष रितु बंका, सलाहकार सुनीता पारीक, कीर्ति अग्रवाल, मधुलिका बंका, ममता खंडेलिया, नीलम जालान, अंजू अग्रवाल, लायंस गुवाहाटी के सचिव अजय पोद्दार, रतन गोयनका, सुरेश नाउका सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। मुख्य अतिथि जिलापाल श्री राठौर ने इस कार्य की सराहना की। वहीं स्कूल के अध्यापक ने लायंस उमंग की सभी सदस्याओं के प्रति आभार व्यक्त किया।