बिलासीपाड़ा: बिलासीपाड़ा थाना अंतर्गत तथा बिलासीपाड़ा शहर के आठ नंबर वार्ड में बीती रात हुए एक हत्याकांड से शहर में सनसनी है। अज्ञात बंदुकधारियों ने बीती रात आठ नंबर वार्ड के बटेरतल भैरवगंज में शून्य दूरी पर बासेर अली (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने वासेर अली के शव के पास से एक खाली कारतूज जब्त की है। शहर के जाने-माने व्यवसायी बासेर अली पिछले तीन साल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भैरवगंज में किराए के मकान में रह रहा था। बासेर अली का घर बिलासीपाड़ा अनुमंडल के शालकोचा थाना अंतर्गत चुवापाटा गांव में है। पीडि़त की बीती रात करीब डेढ़ बजे पत्नी और बच्चों के सामने शून्य दूरी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है। 24 घंटे के भीतर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडि़त के परिजनों व विभिन्न संगठनों ने बिलासीपाड़ा थाने का घेराव किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धुबड़ी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया और धुबड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन के मौके पर पहुंचने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का वादा करने के बाद स्थिति शांत हुई।