लखीमपुर: लखीमपुर जिले में आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के पहुंचते ही एक ओर जहां अपराध जगत से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है, वहीं आम जनता उनके बेबाक अंदाज व सरल व्यक्तित्व से काफी आकॢषत दिख रहे हैं। लखीमपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की चर्चा इन दिनों हर गली-चौराहे पर होती दिख रही है।
इस बीच जिले को अपराध मुख्त क्षेत्र बनाने की दिशा में आईपीएस अधिकारी मिश्रा द्वारा की जा रही कार्रवाई से भी लोग काफी प्रभावित हैं। कल शाम उन्होंने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अपने बयान में कहा कि जिले को अपराध मुख्त करने की दिशा में की जा रही कार्रवाई के तहत मोबाइल नंबर 6000815799 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त सूचना, शिकायत या फरियाद कर सकता है।
अगर सूचना देने वाला व्यक्ति अपनी पहचान गुप्त रखना चाहता है तो उसे पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसकी भी समय समय पर उसे जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वे पूरी तरह से आश्वासन देते हैं कि किसी भी सूचना पर सौ प्रतिशत कार्रवाई की जाएगी। अब जनता को भी पुलिस की तरह काम करना होगा। वर्दी वाली पुलिस के साथ अगर बिना वर्दी वासी पुलिस अर्थात जनता की संयुक्त टीम मिलकर काम करे तो किसी भी क्षेत्र को जल्द ही अपराध मुक्त किया जा सकता है। वहीं ड्रग्स का कारोबार करने के साथ ही सेवन करनेवालों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कोई नर्मी नहीं बरती जाएगी।
अगर वे स्वयं को पुलिस के हवाले करने के साथ ही इस अपराध से जुड़े लोगों की पहचान व कार्य क्षेत्र की सूचना देने वालों के खिलाफ पुलिस दोस्ताना रवैया अपना सकती है। एसपी मिश्रा ने आगे जोड़ा कि ड्रग्स के कारोबार व सेवन करने वाले लोग भी अपने समाज से ही हैं और उनकी भी जिम्मेदारी है कि वे अपने समाज को किस तरह विकसित करें। उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने के लिए उनकी टीम चौबीस घंटे पूरी तरह से तैयार है। किसी को भी कोई भी असुविधा हो तो उनकी शिकाय पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से अनुरोध किया कि अब पुलिस को काम करने के लिए समय दें, अगर कोई भी व्यक्ति सडक़ से गुजरते समय भी हाथ दिखाकर उन्हें रोककर कुछ कहना चाहता तो उनकी टीम रुककर उनसे बात करने के लिए तैयार है। इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में लोगों से यह भी गुजारिश कर दी कि कृपया फोटो ङ्क्षखचवाने के लिए न रुकवाएं। अभी काम करने का समय है और कुछ ही दिनों में जिले में बनी विषम परिस्थितियों को दूर कर दिया जाएगा।
इसके बाद फोटो के लिए बहुत समय मिलेगा। उन्हेंने यह भी कहा कि अब मैं आप का ही हूं। इसके बाद हमारे पास बहुत समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब 15 दिनों का इंतजार करें, अब लेट लीव अस, फोलो अप एक्शन अप। अपराध जगत से जुड़े लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों के लिए दुनिया बहुत छोटी है। वह तब तक ही मुक्त है जब तक पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती।