गुवाहाटी : फैंसी बाजार एसआरसीबी रोड तीन नंबर रेल गेट के पास स्थित लालचंद ओंकारमल गोयंका हाई स्कूल (एलओजी) ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही स्कूल में खुशी के माहौल में शिक्षक और छात्र झूमने लगे। गत काफी वर्षों से इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम आशानुरूप नहीं रहने से शिक्षक और छात्रों के उत्साह में काफी कमी दिखाई देती थी। इस वर्ष 84.21प्रतिशत परिणाम हासिल कर राज्य के परिणाम 72.69प्रतिशत को भी पीछे छोड़ दिया है।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका माला दास ने बताया कि कुल 57 छात्रों में से 48 छात्रों ने सफलता हासिल की है, जिसमें प्रथम स्थान में दो, द्वितीय स्थान में 30 और तृतीय स्थान में 16 छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हिंदी और भूगोल में छात्रों ने लेटर माक्र्स भी प्राप्त किए हैं। गौरतलब है कि एलओजी सरकारी विद्यालय में ज्यादातर गरीब तबके के छात्र ही पढ़ते हैं, जिनके पास अलग से ट्यूशन करने की क्षमता नहीं होती है।

वे स्कूल के शिक्षकों के ऊपर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में प्रधानाध्यापिका की कड़ी मेहनत व शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं को नियमित पाठ दान किया गया। समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्कूल के इस परिणाम पर खुशी जाहिर की। वहीं श्री दिगंबर जैन विद्यालय का मैट्रिक परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि ठोलिया ने बताया कि कुल 18 छात्रों में से 17 ने  सफलता प्राप्त की है। जिनमें प्रथम स्थान में 8 और द्वितीय स्थान में 6 छात्रों ने सफलता हासिल की। एक को डिस्टीन्सन, दो को स्टार माक्र्स तथा 33 को लेटर माक्र्स प्राप्त हुए। स्कूल की छात्रा चंचल जैन को एडवांस मैथ में शत-प्रतिशत नंबर प्राप्त हुआ।