इस समय लॉकडाउन के कारण प्रफेशनल लोगों का मोबाइल और लैपटॉप पर अधिक समय व्यतीत हो रहा है। वहीं, होम मेकर्स और बच्चे टीवी पर अधिक समय बिता रहे हैं। इस स्थिति में जरूरी हो गया है कि अपनी आंखों का खास ध्यान रखा जाए। ताकि इन सभी गैजेट्स से निकलने वाली हानिकारक किरणें आपकी आंखों को नुकसान ना पहुंचाएं। 

क्यों सूख जाते हैं आंसू? गैजेट्स को उपयोग करते समय हम मानसिक रूप से इनमें इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि पलकें झपकना भी भूल जाते हैं। जब हम पलकें कम झपकते हैं तो हमारी आंखों की टियर ग्लैंड्स यानी आंसू बनानेवाली कोशिकाएं सूख जाती हैं। इससे आंखों में ड्राईनेस की समस्या होती है। 

रेटिना की नर्व्स सिकुड़ने लगती हैंः इसके साथ ही यदि हम पलकें कम झपकते हैं और गैजेट्स की स्क्रीन पर एकटक देखते हुए अधिक वक्त बिताते हैं तो हमारी आंखों के रेटिना की नर्व्स सिकुड़ने लगती हैं। इससे हमारी देखने की क्षमता कमजोर होने लगती है। इन सभी दिक्कतों से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपने नियमित भोजन में उस खाद्य पदार्थों का उपयोग करें, जो विटमिन-ए से भरपूर होते हैं। 

अंगूर पहुंचाएगा लाभः काले या हरे जैसे भी अंगूर खाना भी आपको पसंद हो आप हर दिन खाइए और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखिए। अंगूर खाने से विटमिन-ए की प्राप्त तो होती ही है। 

पपीता बढ़ाता है देखने की क्षमताः एक छोटा पपीता हर दिन खाने से आपके शरीर में 30 प्रतिशत विटमिन-ए की पूर्ति हो जाएगी। साथ ही कुछ दिन तक लगातार ऐसा करने से ना केवल आपकी आंखों की रोशनी और चमक बढ़ेगी बल्कि आपकी त्वचा भी बहुत अधिक स्वस्थ और आकर्षक बन जाएगी। 

विलायती खरबूजा और रॉकमैलनः यह खरबूजा विटमिन-ए प्राप्त करने का एक बेहतरीन सोर्स होता है। गर्मी के मौसम में और बरसात में भी, जब तक आपको बाजार में यह खरबूजा आराम से मिल सके आपको इसका सेवन करना चाहिए। अगर आप हर दिन 100 ग्राम खरबूजा खाते हैं तो आपको हर दिन की जरूरत के हिसाब से 68 प्रतिशत विटमिन-ए मिल जाता है। 

स्क्वाश होता है कद्दू जैसाः स्क्वाश भी विटमिन-ए प्राप्त करने का एक शानदार विकल्प होता है। आप हर दिन 100 ग्राम स्क्वाश का सेवन कर विटमिन-ए की नियमित जरूरत का बड़ा हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं। 

शिमला मिर्च से मिलता है विटमिन-एः शिमला मिर्च को आप चाहे सलाद के रूप में खाएं या सब्जी के रूप में। यह आपकी आंखों की सेहत का पूरा ध्यान रखती है। अगर आप हर दिन कतरी हुई या चोप की हुई 1 कप शिमला मिर्च खाते हैं तो यह आपको विटमिन-ए की एक दिन के लिए पर्याप्त डोज दे देता है। यानी इतनी मात्रा में शिमला मिर्च खाने के बाद आपको विटमिन-ए की प्राप्ति के लिए कुछ और खाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।