तेजपुर: भारत विकास परिषद ने रविवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर परिषद की वरिष्ठतम माताओं का सम्मान किया और शाम को एक शाम मां के नाम से अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की। जानकारी देते हुए परिषद के प्रचार प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि परिषद प्रत्येक वर्ष अपने सदस्यों की मां का फुलाम गामोछा और शॉल से सम्मान करता आया है। अंताक्षरी में तेजपुर समाज ने अति उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमती रामदाई टायल, श्रीमती पार्वती देवी झंवर, श्रीमती किरण देवी दुगड़, श्रीमती शर्मिला भुतोडिय़ा, श्रीमती गिनिया देवी पाटनी और श्रीमती सविता भाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद श्रीमती लाली नाथ ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की प्रस्तुति दी।
शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र दुगड़ ने सभी का स्वागत कर परिषद के विषय में जानकारी दी और सभा में विराजित पवन टायल की मां श्रीमती रामदाई टायल और राधेश्याम झंवर की मां श्रीमती पार्वती देवी झंवर का मातृ दिवस पर सम्मान किया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमे मीनू टीबड़ेवाल और रूबी जैन की टीम को प्रथम, विद्या पुगलिया और शर्मिला बोथरा की टीम को द्वितीय, पिंकी चोराडिय़ा और निकिता बैद की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला। अन्य दो टीम जिसमें वंदना झंवर, प्रियंका झंवर, प्रतीक सोनी, राकेश सोनी ने भाग लिया उनको सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता का सुसंयोजन धर्मेंद्र बिथरा और मनोज बेगवानी ने किया।
इस उपलक्ष्य पर परिषद ने परिवार के सात मेधावी छात्र-छात्राओं का हाल ही में आए परीक्षा के नतीजों में सफल होने पर पुरस्कृत कर सभी को कामयाब जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में परिषद ने ऋषिता बैंगानी, सूर्यांशी बोथरा, आंचल माहेश्वरी, निकुंज पारीक, वैभव छल्लानी को बारवी के लिए और तुषार टायल को बीबीए में सफल होने हेतु पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल आयोजन शाखा के कोषाध्यक्ष निशांत पाटनी ने किया।