गुवाहाटी महानगर में संक्रमण दर फिर बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी शहर में कोविड संक्रमण दर में वृद्धि होने तथा संक्रमितों की संख्या 200 पार करने के कारण कर्फ्यू में फेर बदल तथा कोविड नियमों को सख्ती से लागू करने की संभावना व्यक्त की है। अब तक शहर में सायं 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है तथा 4 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खुले रखने का निर्देश बहाल है। मालूम हो कि गुवाहाटी महानगर में पहले एक ही दिन में 1,600 लोग कोविड संक्रमित पाए गए थे परंतु धीरे-धीरे दैनिक संक्रमित लोगों की संख्या 200 से नीचे उतर चुकी थी। मंगलवार को गुवाहाटी में 203 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 20 लोग जालुकबाड़ी लंकेश्वर स्थित बोर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन कैंप के निवासी हैं। कामरूप महानगर जिला प्रशासन ने बीआरओ कैंप को कांटेनमेंट जोन घोषित करने की भी चिंता की है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 दिनों में गुवाहाटी महानगर में 1,669 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि शहर में दैनिक 40-50 रेल तथा विमान यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
गुवाहाटी में भी कोविड की स्थिति चिंताजनक
