गुवाहाटी : एनआरएल ने बुधवार को हैदराबाद, भारत में स्थित एक प्रमुख इनोवेशन हब और इकोसिस्टम इनेबलर टी-हब (टेक्नोलॉजी हब) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के तहत, एनआरएल और टी हब संयुक्त रूप से एनआरएल के फ्लैगशिप स्टार्टअप प्रोग्राम आईडिएशन के लिए बिजनेस इनोवेशन और ग्रोथ हैक पर सहयोग करेंगे। टी-हब भारत का अग्रणी नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र है और स्टार्टअप, निगमों और अन्य पारिस्थितिक तंत्र हितधारकों के लिए प्रभाव पैदा करने का प्रयास करता है। यह समझौता ज्ञापन आत्मनिर्भर पूर्वोत्तर और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। समझौता ज्ञापन पर वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक, कॉर्पोरेट मामले, एनआरएल निकुंज बरठाकुर और मुख्य नवाचार अधिकारी, टी-हब सुजीत जागीरदार और एनआरएल केंद्र, गुवाहाटी के अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि टी-हब को स्टार्टअप इंडिया द्वारा वर्ष 2022 के लिए बेस्ट इनक्यूबेटर इन इंडिया और बेस्ट नेशनल टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर 2023 का पुरस्कार मिला है।