तेजपुर: मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर शाखा और तेजपुर जागृति शाखा ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में शाखा के सदस्यों और समाज की माताओं और बहनों को नि:शुल्क द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई। मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर की दोनों शाखाओं ने सामाजिक एवं धार्मिक जागरूकता के उद्देश्य से माताओं, बहनों और परिवारजनों को मातृ दिवस पर तेजपुर के आईएमपी सिनेमा हॉल में फिल्म द केरला स्टोरी नि:शुल्क दिखाई। सदस्यों की उपस्थिति से शो हाउसफुल रहा।

100 से ज्यादा महिलाएं-पुरुष उपस्थित थे। फिल्म में मध्यांतर में केक काटकर और पुष्प वितरण कर दोनो शाखाओं ने वहां उपस्थित सभी माताओं का सम्मान किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। केक श्रीमती शालिनी सुराणा द्वारा भेंट की गई थी।

शाखाओं की ओर से आयोजित इस शो में तेजपुर शाखा की ओर से संयोजक युवा अंकित मंत्री और जागृति की ओर से युवा पारुल अग्रवाल थी। दोनों शाखा की ओर से आयोजित इस शो में पधारने के लिए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही द केरला स्टोरी फिल्म समाज की युवतियों के लिए अपने धर्म एवं परंपरा के प्रति जागरूकता प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमें सिखाती है कि हमें अपने बच्चों में बचपन से ही अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करना होगा, तभी हम अपने धर्म और समाज को बचा पाएंगे। किसी को भी मत कहने दो कि तुम कमजोर हो क्योंकि तुम एक औरत हो।

 जब है नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी। इस मूवी से हमें यह भी सीख मिलती है कि कौन हमें गुमराह कर रहा है और कौन हमें अच्छी सीख दे रहा है उनको हम पहचानें और बुरी संगत वालों से दूर रहें। अंत में मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर शाखा अध्यक्ष अरुण बाहेती और जागृति शाखा की अध्यक्ष शर्मिला लोहिया ने सहयोग के लिए आईएमपी सिनेमा और संजय भाटी को धन्यवाद दिया। यह जानकारी दोनों शाखा के सचिव युवा पंकज बुच्चा और युवा रजनी डागा ने दी।