खारूपेटिया: दरंग जिले के खारुपेटिया में कृृषि विभाग के बीज के अवैध कारोबार का भंडा फोड़ हुआ है। एक तरफ जहां किसान खाद और बीज के लिए हाहाकार मचा रहे हैं, उसी समय कुछ काला बाजारी सरकारी सहायता प्राप्त बीज की कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं। खारुपेटिया पुलिस और जिला कृृषि अधिकारी की ओर से अवैध खाद और बीज के कारोबार के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कमारपाड़ा गांव के मिर्जुन अली के घर में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान कमारपारा गांव के मीरजुन अली के घर से अभियानकारी टीम ने कृृषि विभाग के 100 बोरी खाद व 18 बोरी मक्का बीज जब्त किया है। जब्त खाद व बीज बिना वैध दस्तावेज के खरीदा गया था। कृृषि पदाधिकारी व पुलिस ने खाद के नकली होने की आशंका की है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।