गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए लगातार लोगों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में आज दिसपुर लॉ कॉलेज में शाखा ने जीएमसीएच ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 60 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें 30 लोग रक्त दान करने के लिए उपयुक्त पाए गए। विगत दिनों शाखा द्वारा रक्त दान प्रोत्साहन के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया था।
तत्पश्चात आज जीएमसीएच की सहायता से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शाखाध्यक्ष बिजीत पाराकाश ने बताया कि दिसपुर लॉ कॉलेज के छात्रों में रक्त दान करने के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। शिविर के आयोजन में कार्यक्रम के संयोजक हरीश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल-एफ) मितेश सुराना, शाखाध्यक्ष बिजीत पाराकाश, शाखा मंत्री अभिनंदन सोगानी, आशीष शाह, विशिष्ठ मोदी, साहिल चौधरी एवं आकाश शर्मा तथा दिसपुर लॉ कॉलेज की ओर से गार्गी दत्त पाल ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रधानाध्यापक व उप प्रधानाध्यापक को शाखा की ओर से सम्मानित किया गया तथा तीन रक्त दाताओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार प्रदान किया गया। शाखा मंत्री अभिनंदन सोगानी ने बताया कि आगामी 21 मई को भी शाखा की ओर से डॉनबास्को यूनिवॢसटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।