गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी समृद्धि शाखा ने शाखा ने 5-15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन कार्ड मेकिंग और कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की और साथ ही शाखा की सदस्याओं को प्रोत्साहित करने के लिए पांचाली स्थित एक रेस्टोरेंट में घरेलू उत्सव का आयोजन भी किया। इस दौरान शाखा ने ‘उद्योग-एक पहल’ नाम से स्वनियोजित व्यवसाय के विकास के लिए इनहाउस बिजनेस फोरम भी लांच किया है। इससे शाखा के सदस्याओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने में सहायता मिल सके। शाखा अध्यक्षा बबिता मित्तल, सचिव एकता गाड़ोदिया, कोषाध्यक्ष नेहा काशलीवाल समेत 20 सदस्याएं मौजूद थी। कार्यक्रम की संयोजिका रूचि शाह ने सदस्यों के मनोरंजन के लिए कई तरह के गेम्स का भी आयोजन किया। यह जानकारी जनसंपर्क सचिव अंजू शर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई।
मायुमं की समृद्धि शाखा ने लांच किया ‘इनहाउस बिजनेस फोरम’मायुमं की समृद्धि शाखा ने लांच किया ‘इनहाउस बिजनेस फोरम’
