गुवाहाटी : महानगर के लंकेश्वर स्थित शांतिदान आश्रम में रह रही बुजुर्ग महिलाओं के साथ चेतना लेडिज क्लब ने मातृ दिवस की खुशियां बांटी। क्लब की अध्यक्ष मंजू केजरीवाल ने बताया कि इस मौके पर क्लब की सदस्याओं ने आश्रम में रह रही माताओं के साथ समय बिताया एवं उनके दुख को कम करने का प्रयास किया। इस अवसर पर उनके बीच मिठाई के डिब्बे व अन्य जरूरत की वस्तुएं प्रदान की गई। क्लब की वरिष्ठ सदस्य मंजू जालान ने बताया कि इस अवसर पर सुनीता सराफ, ममता हरलालका, मीना धानुका, अन्नु अग्रवाल, मीना मोर आदि सदस्याएं उपस्थित थी।
चेतना लेडीज क्लब ने शांतिदान आश्रम में मनाया मातृ दिवस
