गुवाहाटी : लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गल्र्स ने बामुनी मैदान में गण सारथी वृद्धाश्रम में मदर्स डे मनाया, जहां 26 वृद्ध महिलाओं के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।  लियो क्लब गल्र्स की अध्यक्ष  ख्याति जैन, लियो जिलाध्यक्ष अंजन रॉय, लियो जिला कोषाध्यक्ष तनुज जालान, जोन चेयरपर्सन अनूप गुप्ता, नीता शाह, क्लब सलाहकार शालिनी सिंघानिया, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन, इशिका अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष रचिता अग्रवाल और प्रस्तुति बोरो उपस्थित थे। सदस्याओं को आश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य और आरामदायक जीवन की कामना की।