देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त मध्य तक आने की संभावना है। वहीं, सितंबर तक यह चरम पर पहुंच सकती है। यह चेतावनी एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में दी गई है। एसबीआई रिसर्च की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट कोविड-19 दि रेस टू फिनिशिंग लाइन में कहा गया है महामारी कि बचाव का एकमात्र साधन टीकाकरण है। वैश्विक आंकड़ों से पता चला है कि तीसरी लहर के चरम मामले, दूसरी लहर के मुकाबले करीब 1.7 गुना तक ज्यादा हो सकते हैं। इस रिपोर्ट में एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने कहा कि सात मई को भारत ने कोरोना की दूसरी लहर का चरम देखा था। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के आधार पर 21 अगस्त के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 21 अगस्त से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ यह कम से कम एक महीने तक बढ़ते रहेंगे जब तक चरम पर नहीं पहुंच जाते। यह स्थिति सितंबर में बन सकती है। हालांकि, देश में अभी दूसरी लहर समाप्त नहीं हुई है।
अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
