कोहिमा: नगा स्टूडेंट्स यूनियन देहरादून (हृस्ष्ठ) के तत्वावधान में नगालैंड की फुटबॉल टीम उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून में फाइनल मैच में अरुणाचल प्रदेश को 1-0 से हराकर नॉर्थ ईस्ट फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 देहरादून की चैंपियन बनकर उभरी है। टूर्नामेंट का आयोजन नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स एसोसिएशन, देहरादून द्वारा गत 1 मई से 9 मई तक उत्तरांचल विश्वविद्यालय में किया गया था, जिसमें नॉर्थ ईस्ट के सभी आठ राज्यों ने भाग लिया था। ख्यालामो बी किकोन और आई कवि टी झिमो को क्रमश: टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और उच्चतम स्कोरर के रूप में सम्मानित किया गया।