गुवाहाटी : ऐ भाई जरा देख के वाहन चलाओ आगे नो एंट्री, नो पाॄकग  है। गुवाहाटी यातायात विभाग की ओर से लिखा गया श्लोगन वाला बोर्ड कई जगहों पर लगाया गया है, परंतु आए दिन महानगर के वाहन चालक इसकी अनदेखी करने के साथ ही कानून की खुलेआम धजिज्या उड़ा रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर यातायात विभाग की ओर से एक भी पुलिस या होमगार्ड तैनात नहीं होने का फायदा उठाते हुए कानून के डर से बेपरवाह होकर हर दिन इस रोड पर काफी लोग अनाधिकृृत रूप से कानून को तोड़ रहे हैं।

  इसका जीता जागता उदाहरण आज पान बाजार फ्लाई ओवर ब्रिज तथा ट्रैफिक प्वाइंट के पास देखा गया। इसी स्थान से एसएस रोड शुरू होता है जो लखटिकिया, फैंसी बाजार होते हुए महात्मा गांधी (एमजी) रोड में मिल जाता है। इस रोड के शुरू होते ही यातायात विभाग की ओर से नो एंट्री का बोर्ड लगा हुआ है, परंतु आए दिन दुपहिया वाहन चालक स्कूटी, बाइक व रिक्शा चालक भी इस नियम की अनदेखी करते दिखे। पलटन बाजार से आनेवाले लोग पान बाजार फ्लाई ओवर ब्रिज से निचे उतरते ही काफी वाहन चालक एसएस रोड के जरिए गंतव्य पर जाते दिखे।

इसके साथ ही इसके पास ही नो पाॄकग का बोर्ड लगा है, परंतु यह स्थान पॄकक स्थल के रूप में तब्दिल दिखाई दिया। वहीं बाइक व स्कूटी चालक जुर्माने से बेपरवाह होकर यातायात विभाग के नियमों की खुल कर धजिज्यां उड़ाते देखे गए। मालूम हो कि इस स्थान पर रिक्शा पड़ाव है तथा बगल में नो पाॢकंग को बोर्ड लगाया गया है, जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि इस स्थान से बाएं तथा दाएं मीटर तक नो पाॄकग जोन है और इसकी अवमानना करने पर 2000 रुपए का जुर्मांन है।

परंतु यहां वाहन खड़ा करने वालों में किसी की नजर इस बोर्ड पर कैसे नहीं पड़ती है यह आश्चर्य का विषय है। वहीं एसएस रोड पर ही लखटकिया इलाके में नो एंट्री की बोर्ड लगी होने के बावजूद लोगों को उस रास्ते में एंट्री करते आसानी से देखा जा सकता है। लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि नो एंट्री लगी इतनी बड़ी बोर्ड ट्रैफिक विभाग द्वारा क्यों लगाई गई है।