गुवाहाटी: भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा नगरवासियों को लिए टेलीफोन सेवा उपलब्ध करवाने  के लिए वर्षों पहले  टेलीफोन का खंभा लगाया गया था, जो काफी पुराना होने के साथ काफी जर्जर हो गया है। इसके साथ ही इसके उपर से केबल के तार का बोझ इसे कभी भी गिरा सकता है, जिससे  असमय  बड़ी दुर्घटना हो सकती है।  इसका जीता जागता प्रमाण है फैंसी बाजार स्थित जीएमसी मार्केट के पास तथा राजकमल होटल के नजदीक खड़ा टेेलीफोन का खंभा। जो किसी भी  समय गिर सकता है जिससे जानमाल की क्षति भी हो सकती है। पूर्वोत्तर का प्रमुख वाणिज्य केंद्र फैंसी बाजार है।

यहां हर रोज पूर्वोत्तर के व्यापारी व्यवसाय व वाणिज्य  के लिए तथा पर्यटक घूमने के उद्देश्य से आते हैं। परंतु इस बाजार में स्थित जीएमसी मार्केट के पास तथा राजकमल होटल से सटे टेलीफोन विभाग का खंभा झुका हुआ है। जिस पर टेलीफोन के तार के साथ केबल का तार लटक रहा है। मिल िजानकारी के अनुसार फैंसी बाजार के एमएस रोड तथा टीआरपी रोड के किनारे अन्य कई टेलीफोन के पोस्ट की यही हालत है। परंतु भारत संचार निगम लिमिटेड इससे  बेपरवाह है।

मालूम हो कि इस पोस्ट के आस-पास आलू, प्याज के साथ सब्जियों को बेचनेवाले दर्जनों सब्जी व्यापारी अपना दुकान लगाते हैं। इसके साथ ही सैकड़ों की तादाद में ग्राहक भी सब्जी के साथ ही अन्य वस्तुओं की खरीददारी करने यहां आते हैं। स्थानिय लोगों का कहना है कि हर समय बड़ी दुर्घटना की आशंका लगी रहती है।