सिलचर: तेरापंथ के सरताज महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण का दीक्षा दिवस गत दिनों मनाया गया, जिसे तेरापंथ समाज युवा दिवस के रूप में मनाता है उसी कड़ी में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर ने कल स्थानीय एनजीओ रॉबिन हूड के साथ मिलकर सुबह 10.30 बजे जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, रंग, टी-शर्ट एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के उच्चारण से किया गया। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के उपाध्यक्ष जयंत चोपड़ा ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें एवं कुछ रोचक जानकारियां दी। बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करके जीवन में कुछ बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद सिलचर अध्यक्ष (अभातेयुप सदस्य) अशोक मरोटी, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज नाहर, उपाध्यक्षद्वय महावीर बैद व जयंत चोपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य भरत दुगड़ तथा रॉबिन हूड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अशोक मरोटी ने उपस्थित सभी साथियों का आभार प्रकट किया। रॉबिन हूड सदस्यों ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किए गए इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंशा की तथा भविष्य में ऐसे नेक कार्यों में दोनों संस्थाओं का संयुक्त सहयोग मिलने की अपेक्षा की गई। यह जानकारी मीडिया को पंकज नाहर ने दी।