करीमगंज: पुलिस द्वारा ड्रग्स के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी की घटना को लेकर इलाके के लोगों में सनसनी व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजारिछड़ा थाना अंतर्गत चुराईबाड़ी चौकी के प्रभारी प्रणव मिली ने रूटीन तलाशी के दौरान आज सुबह चेकिंग कर एक कंटेनर कार समेत नशीले पदार्थों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि यूपी-21 सीटी-6858 नं. के एक दस पहियों वाला जेके डेयरी दूध का कंटेनर लदा हुआ था।
चुराईबाड़ी माल लेकर पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने वाहन की सामान्य तलाशी ली। वाहन के अंदर लदे सामान के पीछे से 100 बोतलें मिली। 330 कार्टूनों में कुल 33 हजार नशीला पदार्थ फेंसिडिल बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक इसकी कालाबाजार में कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक होगी। मामले में संलिप्तता के आरोप में कंटेनर के चालक का जिलानी साह, सह-चालक आनास और एक अन्य साथी अबराब को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ निर्धारित तरीके से मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल जब्त कंटेनर के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपी को बाजारीछड़ा पुलिस अपने हिरासत में रखे हुए है।