गुवाहाटी: तिब्बतन यूथ कांग्रेस द्वारा 29 मई से  एक माहिने  तक चलने वाले तिब्बत मामले मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यह मार्च गत दिनों सिक्किम से शुरू  हुआ, जो पश्चिम बंगाल  होते हुए गुवाहाटी पहुंची। वहीं 23 मई को तेजपुर में इसका समापन होगा। इस यात्रा में तिब्बतन यूथ कांग्रेस के 80 से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारत-तिब्बत सहयोग मंच भी इस यात्रा को अपना सहयोग व समर्थन दे रहा है।

इसकी जानकारी आज तिब्बतन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो धुंदूप ने गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने भारत में चल रही जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले विभिन्न देशों के नेताओं से तिब्बत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने की अपील की। उनका कहना था कि तिब्बत की आजादी का मसला भारत की सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ है। लिहाजा भारत  को हमारे साथ और अधिक मजबूती से साथ खड़ा होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि तिब्बत की मौजूदा स्थिति बेहद गंभीर है। चीन सरकार के अत्याचार से वहां की जनता त्रस्त है। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हम तिब्बत को आजाद नहीं करा लेते। उन्होंने कहा कि तिब्बत की आजादी के साथ असम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र का भी हित जुड़ा है। उन्होंने तिब्बत से जुड़े मसले को लेकर इन दिनों यात्रा पर निकले हुए हैं। मंच पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य सचिव सीमांत कुमार भुइयां और भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कैलाश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।