गुवाहाटी : राष्ट्रीय सुरक्षा महा मिशन, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती महाराज ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से देश की सत्ता संभालेगीं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मिशन मोदी पीएम एगेन भारत-2024 को लेकर पूर्वोत्तर के दौरे पर आए वेदांती महाराज ने मंगलवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी को तीसरी बार के लिए प्रधानमंत्री पद पर काबिज कराने के लिए देश की जनता मन बना चुकी है।
वेदांती महाराज ने कहा कि श्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास नीति पर गंभीरता से काम किया है और इसके अच्छे नतीजे भी अब सामने आने लगे हैं। विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल के नेता स्वयं प्रधानमंत्री बनने की जुगत में लगे हैं, जबकि देश की जनता श्री मोदी को तीसरी बार के लिए देश का प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है।
उत्तरप्रदेश के योगीराज को लेकर उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। देश में ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए, जिसमें आतंकवादी को देखते ही गोली मार देने की व्यवस्था हो। जनता के लिए शांति और आतंकवादियों के लिए क्रांति हमारा उद्घोष होना चाहिए।
श्री वेदांती महाराज अभी तक अरुणाचल प्रदेश और मेघालय का दौरा कर चुके हैं और अगले दो दिन तक वे राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी श्री मोदी को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता जाति-धर्म-वर्ण, संप्रदाय की भावना से ऊपर उठकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे।