उदालगुड़ी: एसएसबी महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला ने भैरवकुंड क्षेत्र का दौरा कर भारत-भूटान सीमा का जायजा लिया। उन्होंने भूटान के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के साथ बातचीत की और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। उन्होंने आपसी भाईचारे और सहयोग के माध्यम से इस सौहाद्र्रपूर्ण रिश्ते को कायम रखे जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कंपनी मुख्यालय भैरवकुंड में एसएसबी जवानों की एक सभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर भूटान के वन अधिकारी, सीओ और एसडीओ शामिल थे। एसएसबी के सीमांत मुख्यालय, तेजपुर के महानिरीक्षक विनोद नायक, उप महानिरीक्षक एंथोनी थामी, 23वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर प्रवीण कुमार, 61 वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर राज कुमार खलखो और बल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। एसएसबी महानिदेशक ने भारत-भूटान सीमा के दैफाम गेट का दौराकर भूटानी शिष्टमंडल की समस्याओं को सुना और भूटान के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग एवं सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया।