गुवाहाटी : आम जनता से लेकर रिलेटर्स व प्रॉपर्टी डीलरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से गुवाहाटी रिलेटर्स एसोसिएशन (जीआरए) की ओर से रविवार को नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आठगांव स्थित जीआरए कार्यालय के सभागार में आयोजित शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में एसोसिएशन के अध्यक्ष व वक्ता विकास गोयनका मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ जीआरए के निवर्तमान अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने करते हुए एसोसिएशन के कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री गोयनका ने ‘हाउ टू सेव ब्रोक्रेज फीस’ विषय पर उपस्थित लोगों को सरल शब्दों में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि जीआरए से जुडऩे से किसी तरह लाभ मिल सकता है। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में रियल इस्टेट एजेंट, कंसलटेंट, ब्रोकर आदि ने हिस्सा लिया। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगार युवा भी खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
अध्यक्ष श्री गोयनका ने कहा कि जीआरए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे आम जनता को भूमि की खरीद-फरोख संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज माहेश्वरी, निवर्तमान सचिव सचिन अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।