गुवाहाटी: पूर्वोत्तर में यूट्यूब चैनल प्रोफेशनल नॉलेज हब के जरिए विभिन्न विषयों को लेकर लोगों में जागरूक करने वाली तथा गुवाहाटी के टोकोबाड़ी निवासी मनीषा शर्मा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से भेंट की। इस दौरान मनीषा के साथ उनके पिता गोवर्धन शर्मा भी उपस्थित थे। राज्यपाल कटरिया के साथ इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मनीषा ने मॉर्डन शिक्षा प्रणाली पर चर्चा की। उन्हें याद दिलाया कि वे जब राजस्थान में शिक्षा मंत्री थे तो किस तरह से शहर और गांवों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाने का काम किया। मनीषा ने उनसे कहा कि असम के सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने की जरूरत है। मनीषा ने बताया कि वे राजनीति में पूरी मेहनत और नि:स्वार्थ सेवा के साथ हर कार्य को दिल से करते हैं। मनीषा ने कहा कि राज्यपाल श्री कटरिया ने छात्र राजनीति से आज तक के सफर पर हर जिज्ञासा का जवाब दिए।