गुवाहाटी : बजरंगबली सेवा समिति एवं सनातन हिंदू आर्मी ने फैंसी बाजार शनि मंदिर चौराहे पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष शिव कुमार पारीक ने बताया कि देश के एक विशेष राजनीतिक दल द्वारा राष्ट्रवादी संगठनों को प्रतिबंधित करने  व बजरंग बली का अपमान करने की कोशिश के विरोध में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया है।

समिति के महासचिव दिनेश पारीक ने बताया कि अपनी राजनीति के लिए कुछ राजनीतिक दल हिंदुओं के देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल बातें करते हैं। साथ ही हिंदू संगठनों को निशाना बनाते हैं। हिंदू विरोधी मानसिकता के प्रतिकार एवं बजरंग दल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए फैंसी बाजार शनि मंदिर चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इसके अलावा मनोज डेका, प्रमोद स्वामी और चंद्र प्रकाश शर्मा ने भी अपना संबोधन रखा।