गुवाहाटी :आज महानगर के कई इलाकों में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूॢणमा तिथि को बड़े ही धूम-धाम सें बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई।  इस मौके पर महानगर के बामुनी मैदाम स्थित बुद्ध मंदिर, उत्तर गुवाहाटी स्थित बुद्ध मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में सुबह से भी बौद्ध धर्मावलंबी लोग पहुंचेे। सभी ने मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने प्रार्थना की। इसके साथ ही चहुंओर शांति की कामना की।  इस अवसर पर उत्तर गुवाहाटी शंकरदेव शिशु निकेतन में चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में उत्तर गुवाहाटी के वरिष्ठ पत्रकार मुनीन डेका और निकेतन प्रबंध समिति के सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पत्रकार उत्पल तामुली और मुनीन डेका ने वर्तमान युग में समाज को व्यवस्थित रखने के लिए भगवान बुद्ध  की जीवनी पर संक्षिप्त रुप में  चर्चा की।